मॉनसून सत्र : विस में 19771 करोड़ का प्रथम अनुपूरक बजट पास, उपमुख्यमंत्री ने कहा, विकास योजनाओं के लिए पैसे की कमी नहीं

मुख्यमंत्री अगले सप्ताह इस योजना का शुभारंभ करेंगे. सीएम के सात निश्चय में से एक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर उन्होंने सदन को बताया कि बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम बनाया गया है. यह उच्च शिक्षा के 42 कोर्स के लिए चार लाख रुपये तक का लोन दे रहा है. 10वीं पास पालीटेक्निक करने वालों को भी इसका लाभ मिलेगा. लॉज या हॉस्टल में रहने के लिए 36 से 60 हजार रुपये तथा पाठ्य पुस्तक आदि खरीद के लिए 10 हजार रुपये का कर्ज का प्रावधान किया गया है. इसके लिए 525 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
मोदी ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना पर मार्च 18 तक 60 लाख 67 हजार लोगों के खाते में पेंशन के पैसे भेज दिये गये हैं. लाभुकों की सूची में संशोधन की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सूची से तीन लाख मृतकों के नाम हटाये गये हैं. वर्तमान में कुल लाभुकों की संख्या 64.66 लाख है. भागलपुर के बुनकरों को वन टाइम सैटलमेंट योजना का लाभ दिया जा रहा है. इसमें कुल बिल (ब्याज को छोड़कर)का 50 फीसदी जमा करना होगा. बिहार का आपदा प्रबंधन का कुल बजट 3114 करोड़ रुपये होगा.
Comments
Post a Comment