'एनडीए भगाओ-बेटी बचाओ' साइकिल रैली : महाबोधि मंदिर पहुंचे तेजस्वी, कहा- 2019 का चुनाव 'नागपुरिया' ग्रुप का आखिरी होगा

'एनडीए भगाओ-बेटी बचाओ' साइकिल रैली : महाबोधि मंदिर पहुंचे तेजस्वी, कहा- 2019 का चुनाव 'नागपुरिया' ग्रुप का आखिरी होगागया : जिले में शुक्रवार की रात से ही हो रही बारिश ने राजद की 'एनडीए भगाओ-बेटी बचाओ' साइकिल रैली की रफ्तार रोक दी है. राजद की 'एनडीए भगाओ-बेटी बचाओ' साइकिल रैली से पहले तेजस्वी यादव बारिश के कारण तय समय से करीब दो घंटे बाद महाबोधि मंदिर ई-रिक्शा से पहुंचे. यहां दर्शन-पूजन के बाद वह गया के लिए रवाना हो गये. इस मौके पर उन्होंने भाजपा और राज्य सरकार पर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि 'नागपुरिया' ग्रुप का वर्ष 2019 का चुनाव आखिरी होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि देश और राज्य में शांति और भाईचारा कायम रखने में सरकार विफल रही है. महिलाओ को सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं. 
मालूम हो कि साइकिल यात्रा की शुरुआत बोधगया मंदिर में दर्शन करने के बाद लोगों को संबोधित कर शनिवार की सुबह 10 बजे होनेवाली थी. लेकिन, तेजस्वी यादव तय समय पर बोधगया मंदिर में दर्शन नहीं कर पाये हैं. बारिश के कारण गांधी मैदान में बारिश का पानी जमा होने के कारण तेजस्वी की साइकिल यात्रा के कार्यक्रम में फेरबदल हो सकता है.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला