सुपर-30 के संचालक आनंद कुमार का विवादित ऑडियो वायरल

आनंद कुमार ने कोतवाली पहुंच कर हंगामा किया था और पुलिसवालों से अभद्र व्यवहार किया था. दरअसल साइबर क्राइम के एक मामले में पुलिस ने सुपर-30 के एक सदस्य को गिरफ्तार किया था, जिसे छुड़ाने के लिए आनंद कुमार कोतवाली पहुंचे थे. पुलिस द्वारा नहीं छोड़े जाने पर उन्होंने हंगामा किया था. उन्होंने धमकी दी थी कि अगर आरोपित को नहीं छोड़ा गया, तो वह सुसाइड कर लेंगे. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने स्टेशन डायरी में इंट्री की थी. अब वायरल हुआ ऑडियाे सुर्खियों में है.
Comments
Post a Comment