पटना में 30 घंटे में ही पूरे जुलाई की आधी बारिश, एनएमसीएच की आईसीयू-वार्ड में भी घुसा पानी

-इस रिकॉर्ड बारिश के कारण एनएमसीएच के मेडिसिन विभाग की आईसीयू और चार वार्डों में पानी भर गया। यह पानी बगल से गुजर रहे सैदपुर नाले का है। बेहद गंदा और बदबूदार। मरीजों के बेड के नीचे भरे पानी में मछलियां तक तैर रहीं। अस्पताल परिसर तालाब-सा बन गया है। दिनभर पंप से पानी निकालने की कोशिश होती रही और दूसरी ओर से पानी भरता रहा। इससे यहां मरीजों में इन्फेक्शन का खतरा बना हुआ है।
क्यों हो रही इतनी तेज बारिश: मानसून ट्रफ लाइन पंजाब, यूपी से बिहार के छपरा, पटना से झारखंड के दुमका होकर बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। इससे अरब सागर से आ रही नमी से जोरदार बारिश हो रही है। सोमवार को भी प्रदेश में बारिश होगी।
via jgran
Comments
Post a Comment