अलर्ट : 31 तक होगी भारी बारिश

Image result for riverभागलपुर सहित पूरे प्रदेश में मूसलधार बारिश जारी है। पटना में मानसून के दौरान जुलाई में होने वाली बारिश का आधा पानी पिछले 30 घंटे में गिरा है। जुलाई में पटना में कुल 354.4 मिमी बारिश होती है। जो पिछले 30 घंटे में 184.3 मिमी तक पहुंच चुकी है। उधर, भागलपुर में रविवार को शाम में मूसलाधार बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक 34 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश को मानसून के रेड जोन में रखा है। इस कारण अगले 72 घंटे में प्रदेश के 76 से 100 % इलाकों में बारिश जारी रहेगी। 

इस रिकॉर्ड बारिश के कारण एनएमसीएच के मेडिसिन विभाग की आईसीयू और चार वार्डों में पानी भर गया। यह पानी बगल से गुजर रहे सैदपुर नाले का है। बेहद गंदा और बदबूदार। मरीजों के बेड के नीचे भरे पानी में मछलियां तक तैर रहीं। अस्पताल परिसर तालाब-सा बन गया है। दिनभर पंप से पानी निकालने की कोशिश होती रही और दूसरी ओर से पानी भरता रहा। इससे यहां मरीजों में इन्फेक्शन का खतरा बना हुआ है। उधर, राजेंद्र नगर रोड नंबर एक से 12, मैकडोवल गोलंबर, मछुआ टोली, लंगर टोली, सब्जी बाग, खजांची रोड, दिनकर गोलंबर, कदमकुआं, रामकृष्णा नगर, पूर्वी इंदिरा नगर, पोस्टल पार्क, कंकड़बाग टेंपो स्टैंड, बेऊर में तीन से चार फीट तक पानी भरा हुआ है। 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला