अलर्ट : 31 तक होगी भारी बारिश
इस रिकॉर्ड बारिश के कारण एनएमसीएच के मेडिसिन विभाग की आईसीयू और चार वार्डों में पानी भर गया। यह पानी बगल से गुजर रहे सैदपुर नाले का है। बेहद गंदा और बदबूदार। मरीजों के बेड के नीचे भरे पानी में मछलियां तक तैर रहीं। अस्पताल परिसर तालाब-सा बन गया है। दिनभर पंप से पानी निकालने की कोशिश होती रही और दूसरी ओर से पानी भरता रहा। इससे यहां मरीजों में इन्फेक्शन का खतरा बना हुआ है। उधर, राजेंद्र नगर रोड नंबर एक से 12, मैकडोवल गोलंबर, मछुआ टोली, लंगर टोली, सब्जी बाग, खजांची रोड, दिनकर गोलंबर, कदमकुआं, रामकृष्णा नगर, पूर्वी इंदिरा नगर, पोस्टल पार्क, कंकड़बाग टेंपो स्टैंड, बेऊर में तीन से चार फीट तक पानी भरा हुआ है।
Comments
Post a Comment