प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल जाने के दौरान सड़क हादसा, प्रसूता ने दिया बच्ची को जन्म, नवजात को छोड़ सभी 6 की मौत

प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल जाने के दौरान सड़क हादसा, प्रसूता ने दिया बच्ची को जन्म, नवजात को छोड़ सभी 6 की मौत
जमुई : 'जाको राखे साईंया मार सके ना कोय...' उक्ति को चरितार्थ करते हुए बच्ची ने जन्म लिया. प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल जाने के दौरान सड़क हादसे में नवजात को छोड़ कर प्रसूता समेत गाड़ी पर सवार सभी छह लोगों की मौत वाहन से टक्कर होने के कारण गुरुवार की देर रात हो गयी. सभी मृतक लखीसराय जिले के हलसी के रहनेवाले हैं. घटना जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के तरहारी गांव निवासी निवास पांडेय के घर गुरुवार की रात खुशियों की जगह मातम पसर गया. निवास पांडेय और सीमा देवी ने पुत्री अर्चना पांडेय का विवाह वर्ष 2008 में दिल्ली के एक निजी कंपनी में काम करनेवाले गया जिले के सनौत पंचायत निवासी बबन पांडेय से की थी. अर्चना को दो लड़के हैं. तीसरी बार गर्भवती होने पर वह अपने मायके आ गयी थी. गुरुवार की देर रात प्रसव पीड़ा होने पर करीब 11:20 बजे निवास पांडेय और सीमा देवी अपनी पुत्री अर्चना को लेकर जमुई जिले के सिकंदरा अस्पताल ले जा रहे थे. उनके साथ 55 वर्षीया पड़ोसी सावित्री देवी, पति स्व बच्चू सिंह भी अस्पताल जाने के लिए गाड़ी पर सवार हो गयीं. उनके साथ तरहारी गांव के पास के गांव गौरा निवासी आशा कार्यकर्ता अंजना कुमारी, पति संजय साह भी थीं. वहीं, कैमूर जिले के मोहनिया निवासी वाहन मालिक सियाराम सिंह के मित्र व चालक 40 वर्षीय विपुल कुमार को रात में ही सिकंदरा जाने को कहा गया. पहले वह तैयार नहीं हुआ, लेकिन किसी तरह चालक को सिकंदरा अस्पताल जाने के लिए तैयार किया गया. 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला