पति के दूसरी शादी के खिलाफ विवाहिता ने ससुराल में छेड़ा आंदोलन, सड़क पर बितायी रात

इधर, पूरी रात महिला ससुराल को जाने वाली सड़क पर लेटी रही. बरसात में भी वह अपने पिता के साथ वहां मौजूद रही. सुबह ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी. इसके बाद सूचना पर आंदर थानाध्यक्ष विनय कुमार महिला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद विवाहिता व उसके पिता को समझाने-बुझाने का प्रयास किया परंतु वे मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद सड़क पर लेटे विवाहिता के पिता को जबरन थाने के वाहन में बैठाया.
इसके बाद महिला को भी उठाकर वाहन में बैठा थाने लाये. इधर विवाहिता व उसके पिता की जबरन गिरफ्तारी देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर आगजनी कर जाम भी किया. जिसे समझाने-बुझाने के बाद हटा लिया गया.
क्या हैं मामला
अन्नपूर्णा देवी नामक विवाहित महिला का आरोप है कि वह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की रहने वाली है. 2010 में सीवान के जयजोर गांव के मूल निवासी और वर्त्तमान में फैजाबाद में सपरिवार जा बसे संजीत कुमार नामक युवक से उसकी शादी हुई थी. विवाह के पश्चात उसे दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा. इसी बीच उसने अपने पति के एक बेटे को भी जन्म दिया. लेकिन, लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ित किये जाने के कारण वह अपने मायके लखनऊ आ गयी और अपने पति व ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का केस किया. मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है. हाल में उसने अपने पति के फेसबुक पर उसकी एक महिला के साथ एक तस्वीर देखी जिसमें उसके पति संजीत ने उसे अपनी पत्नी लिखा था.
इसके बाद वह सीवान आयी और एसपी से न्याय की गुहार लगायी. सीवान एसपी के निर्देश पर उसने आंदर थाना जाकर अपना आवेदन दिया. तब पुलिस उसके साथ उसके ससुराल आंदर थाना के जयजोर गांव गयी. वहां पर उसका पति संजीत तो नहीं मिला, लेकिन उसके माता-पिता के साथ एक नयी नवेली दुल्हन मिली, जिसने खुद को संजीत की पत्नी बताया. उसने यह भी कहा कि उसे नहीं मालूम था कि उसका पति पहले से शादीशुदा है.
Comments
Post a Comment