बिहार सरकार खुद करेगी बालिका और बाल गृहों का संचालन
-
फैसला. जल्द ही प्रस्ताव को मिल सकती है कैबिनेट की मंजूरी

पटना : प्रदेश के बालिका और बाल गृहों का संचालन अब स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से करवाने की जगह सरकार स्वयं करेगी. इसे अमलीजामा पहनाने की तैयारी चल रही है. इस पर जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी मिलने की संभावना है. राज्य के सभी बालिका और बालगृहों के बेहतर प्रबंधन और संचालन के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. बाद में यह व्यवस्था राज्य के अल्पावास और अन्य गृहों के लिए लागू की जा सकती है.
मुजफ्फरपुर बालिका गृह सहित राज्य के अन्य बाल गृहों में यौनशोषण सहित कई अनियमितताओं के उजागर होने पर यह कदम उठाया गया है. सरकार द्वारा अब तक इन सभी का संचालन स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से करवाया जा रहा था. नयी व्यवस्था के लिए समाज कल्याण विभाग प्रारूप तैयार कर रहा है. बताया जाता है कि इन गृहों के संचालन में विभाग के बाल सुरक्षा अधिकारियों को मुख्य भूमिका में रखा जायेगा. साथ ही सुरक्षा के लिए किन्नरों की तैनाती की जायेगी.
निगरानी के लिए होगा उच्च तकनीक का इस्तेमाल
बालिका और बाल गृहों का संचालन अपने हाथ में लेने के बाद सरकार इन सभी की निगरानी के लिए उच्च तकनीक आधारित व्यवस्था का इस्तेमाल कर सकती है. इसके तहत इन गृहों में सीसीटीवी लगाया जायेगा. साथ ही प्रत्येक जिले में नियंत्रक कक्ष बनाकर वहां से भी सीसीटीवी के जरिये सभी गृहों की निगरानी की जायेगी.
आईजी व डीआईजी ने किया बालिका गृह का निरीक्षण
मुजफ्फरपुर बालिका गृह सहित राज्य के अन्य बाल गृहों में यौनशोषण सहित कई अनियमितताओं के उजागर होने पर यह कदम उठाया गया है. सरकार द्वारा अब तक इन सभी का संचालन स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से करवाया जा रहा था. नयी व्यवस्था के लिए समाज कल्याण विभाग प्रारूप तैयार कर रहा है. बताया जाता है कि इन गृहों के संचालन में विभाग के बाल सुरक्षा अधिकारियों को मुख्य भूमिका में रखा जायेगा. साथ ही सुरक्षा के लिए किन्नरों की तैनाती की जायेगी.
निगरानी के लिए होगा उच्च तकनीक का इस्तेमाल
बालिका और बाल गृहों का संचालन अपने हाथ में लेने के बाद सरकार इन सभी की निगरानी के लिए उच्च तकनीक आधारित व्यवस्था का इस्तेमाल कर सकती है. इसके तहत इन गृहों में सीसीटीवी लगाया जायेगा. साथ ही प्रत्येक जिले में नियंत्रक कक्ष बनाकर वहां से भी सीसीटीवी के जरिये सभी गृहों की निगरानी की जायेगी.
आईजी व डीआईजी ने किया बालिका गृह का निरीक्षण
via p.khabar
Comments
Post a Comment