मांझी ने जारी किया एनडीए का रिपोर्ट कार्ड, कहा-महागठबंधन में पासवान के लिए कोई जगह नहीं

मांझी ने जारी किया एनडीए का रिपोर्ट कार्ड, कहा-महागठबंधन में पासवान के लिए कोई जगह नहींपटना.पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बिहार में एनडीए की सरकार का एक साल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। रिपोर्ट कार्ड के पहले पन्ने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर छपी है और उनके पीठ पर भाजपा सवार है। सीएम पर तंज कसते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि दंगाइयों का बिहार है, नीतीशे कुमार है। लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के महागठबंधन में आने को लेकर मांझी ने कहा कि उनकी एंट्री की कोई संभावना नहीं है। पासवान को दलितों से कोई लेना-देना नहीं है। पिता-पुत्र अलग-अलग बातें करते हैं।
-मांझी ने कहा कि एनडीए के एक साल में बिहार के लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बदतर हो गई है। मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नीतीश कुमार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। राज्य में कानून व्यवस्था का आलम यह है कि राज्यपाल को बाध्य होकर बोलना पड़ा कि जनता को कोई परेशानी हो तो मुझे फोन करें। यदि थाना शिकायत नहीं सुने तो राजभवन में फोन करें। राज्यपाल बीएड कॉलेज की अनियमितता पर भी सवाल खड़े कर चुके हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला