दो दिन की बारिश ने अब तक किया पांच करोड़ का नुकसान

कोचस में निर्माणाधीन मलहीपुर-दरगांव सड़क पर 15 किलोमीटर में पानी बह रहा है. एक से दो किलोमीटर के बीच कहीं-कहीं पानी के तेज बहाव से सड़क कट गयी है. कटे हुए हिस्से में बिजली पोल डाल कर लोग सड़क पार कर रहे हैं.भागलपुर में एनएच-80 में घोरघट-भागलपुर, पीरपैंती- मिर्जाचौकी में 155 वें किलोमीटर में भेना नदी में पानी के बढ़ने से 30 मीटर डायवर्सन के क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित है.
10 मीटर डायवर्सन में लगभग डेढ़ मीटर ऊंचा पानी का बहाव हो रहा है. नवादा जिले में एनएच 82 में तिलैया नदी पर बन रहे निर्माणाधीन पुल के बगल में बनाया गया 200 मीटर का डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें 100 मीटर का डायवर्सन पानी के तेज बहाव में बह गया. डायवर्सन के बहने से नवादा व राजगीर का गया से संपर्क भंग हो गया है. इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया है.
बिहार-झारखंड बॉर्डर एरिया स्थित कुटुंबा औरंगाबाद में संडा-बालूगंज सड़क पर बटाने नदी में बना डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया. बटाने नदी में पुल का निर्माण हो रहा है. बॉर्डर एरिया के लोगों का आवागमन बहाल करने के लिए डायवर्सन बनाया गया था. इसके टूटने से परता, डुमरी, बलिया पंचायत सहित देव ब्लॉक व झारखंड के दर्जनों गांव का संपर्क कट गया है. अररिया जिले के बैरगाछी बंगला सड़क में 13वें किलोमीटर में 250 मीटर व 14वें किलोमीटर में सड़क के साइड में कटाव हुआ है. सड़क को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए बांस बल्ला व बाल भरी बैग रख कर बचाव का काम किया जा रहा है. मुजफ्फरपुर जिले में रून्नीसैदपुर- कटरा-क्वेटस सड़क में 26वें किलोमीटर में 200 मीटर का निर्माणाधीन पुल ध्वस्त हो गया है.
Comments
Post a Comment