दस्तावेज लेकर लौटे सीबीआई के कुछ सदस्य
उम्मीद जतायी जा रही है कि आने वाले दिनों में जांच के लिए सील खुलवायी जायेगी. बालिका गृह से टीम ने कुछ दस्तावेज भी हासिल किये. इन दस्तावेजों को लेकर टीम के कुछ सदस्य पटना आ गये, कुछ मुजफ्फरपुर में ही कैंप किये हुए हैं.
पीड़िताओं का लिया जायेगा बयान : सीबीआई की टीम में 12 लोग शामिल हैं. जांच की जिम्मेदारी डीएसपी विभा कुमारी को दी गयी है. सीबीआई आने वाले दिनों में पीड़िताओं का बयान लेगी. इसके अलावा, आरोपितों को रिमांड पर भी लिया जायेगा. बता दें कि बिहार सरकार ने 26 जुलाई को सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी.
उसके बाद सीबीआई ने जांच की कमान अपने हाथ में लिया है. बालिका गृह के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ 29 जुलाई को ही सीबीआई ने केस दर्ज किया था. इसी दिन पटना से महिला अधिकारी मुजफ्फरपुर गयी थीं और वहां की पुलिस से जानकारियां हासिल की थीं. मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड में 42 बच्चियों में से अब तक 34 बच्चियों के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है.
बिहार पुलिस ने 11 को बनाया है अभियुक्त : बिहार पुलिस ने बालिका गृह से जुड़े 11 लोगों को अभियुक्त बनाया है
Comments
Post a Comment