संसद परिसर के बाहर इस मामले पर कांग्रेस सांसद प्रदीप भट्टाचार्य से भिड़े मंत्री अश्विनी चौबे
नयी दिल्ली : असम में सोमवार को जारी NRC पर आज जबर्दस्त सियासी घमसान मचा. संसद के अंदर विपक्षी दल और सत्तारूढ़ दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप तो लगा ही रहे थें. इसके साथ ही संसद परिसर में भी इस मुद्दे पर जम कर बहस देखने को मिला. दरअसल, सदन के अंदर एक दूसरे पर हमला करने वाले विपक्षी और सत्तारूढ़ दल के नेता परिसर में भी आपस में भिड़ गये.
संसद परिसर में कांग्रेस सांसद प्रदीप भट्टाचार्य और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भिड़ गये. मीडिया के सामने दोनों नेताओं के बीच काफी गर्मा-गर्मी हुई. अश्विन चौबे ने कहा भारत में वही रहेगा, जो भारतीय बनकर रहेगा. दूसरी तरफ, भट्टाचार्य ने बीजेपी नेताओं को असम की जानकारी न होने की बात कही. चौबे ने कहा कि जो बांग्लादेश का है उसे देश से निकाला जायेगा. इस पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि आप देश को मिस लीड कर रहे हो. कांग्रेस ने नेता ने कहा कि असम के बारे में बीजेपी नेताओं को जानकारी नहीं है. ये फालतू बात कर रहे हैं. कौन बांग्लादेश से आया है.
via p.khabar
Comments
Post a Comment