तेजस्वी की साइकिल यात्रा पर सुशील मोदी का ट्वीट, महिलाओं के मुद्दे पर राजद पहले अपने नेताओं पर करे कार्रवाई

एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने एससी.एसटी समुदाय के लिए बजट में ऐतिहासिक वृद्धि कर इसे 95000 करोड़ रुपये तक पहुंचाया और 2014 .16 के दौरान मात्र दो साल में 7565 करोड़ रुपये छात्रवृत्ति के रूप में वितरित कर 3 करोड़ 30 लाख विद्यार्थियों की सहायता की. दलितों के विरुद्ध अपराध से जुड़े कानून को सख्त बनाया गया. अंबेडकर स्थलों को पंचतीर्थ बनाने वाली सरकार पर संदेह की राजनीति सफल नहीं होगी.
मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में युवाओं को लैपटाप देने के वादे से लुभा कर सपा 2012 में इवीएम के जरिये हुए चुनाव से ही सत्ता में आयी थी. लेकिन, जब उसके गुंडाराज और परिवारवाद से त्रस्त 22 करोड़ लोगों ने 2017 में अखिलेश सरकार को खारिज कर दिखाये तब वे मतपत्र से चुनाव कराने की बात करने लगे. साइकिल, लालटेन, बैलेट पेपर और बूथ लूट के दिन अब लौटने वाले नहीं हैं.
via p.khabar
Comments
Post a Comment