जन अधिकार महिला परिषद ने समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा का किया पुतला दहन

पार्टी की उपाध्यक्ष वंदना भारती ने कहा कि जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद पप्पू यादव ने घटना की शुरुआती काल से ही इसके खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं और सरकार व केंद्रीय गृहमंत्री से मिलकर मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीआईएसएस की रिपोर्ट आने के बाद सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने मुजफ्फरपुर मामले को लोकसभा में प्रमुखता से उठाया था, जिसके कारण सरकार मामले की सीबीआई जांच करवाने को तैयार हो गयी है।
इस बीच जन अधिकार महिला परिषद ने संकल्प लिया है कि पार्टी मंजू वर्मा को बेनकाब करेगी और राज्य भर में मुजफ्फरपुर कांड के खिलाफ प्रतिकार मार्च निकालेगी। महिला नेताओं ने कहा कि सांसद पप्पू यादव के प्रति महिलाओं का भरोसा व विश्वास बढ़ रहा है। इसके साथ ही पार्टी लगातार महिलाओं के सम्मान और अधिकार की लड़ाई मजबूती से लड़ रही है। पुतला दहन के दौरान
जन अधिकार महिला परिषद की बैठक में प्रीति साहा, रेणु जायसवाल, जन अधिकार छात्र परिषद की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिया राज, कंचन माला, शीतल गुप्ता, सोनी देवी, इरा जायसवाल, रश्मि सिंह, रौशनी सिंह, सोनी गुप्ता, डॉ के रेणु, मीरा प्रकाश, शीला देवी, प्रभा देवी, रिंकी देवी उपस्थित थीं।
Comments
Post a Comment