नीतीश सरकार की मंत्री मंजू वर्मा हुईं नाराज, कहा-आरोप साबित हुए तो दे दूंगी इस्तीफा

नीतीश सरकार की मंत्री मंजू वर्मा हुईं नाराज, कहा-आरोप साबित हुए तो दे दूंगी इस्तीफापटना [जेएनएन]। मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले में अपने और पति के ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने कहा है कि अगर मेरे और मेरे पति पर लगे आरोप साबित हो जाते हैं तो मैं मंत्रीपद से इस्तीफा दे दूंगी। बता दें कि आज विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष उनसे इस्तीफे की मांग कर रहा था। इस मामले पर बिहार में राजनीति उबाल पर है। मामले में अपने पति पर लगे आरोपों के बाद बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा सदन के बाहर मीडिया के सवालों पर भड़क गईं और कहा कि ये सब बेबुनियाद आरोप है। मंजू वर्मा ने अपने पति पर लग रहे आरोपों के बीच कहा कि मैं और मेरे पति एक बार ही बालिका गृह में गए थे और वो भी अभिनन्दन समारोह था, उस दौरान गए थे। वहीं बालिका गृह के सीडीपीओ रवि कुमार रौशन की पत्नी पर नाराजगी जाहिर करते हुए मंजू वर्मा ने कहा कि अगर ऐसा कुछ था तो पिछले दो सालों से वो क्यों चुप थीं? उन्होंने आरोप लगाया कि अब वो खुद फंसने पर दूसरों को फंसा रही हैं। मंजू वर्मा ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता कल मुजफ्फरपुर गए थे और उनके मुजफ्फरपुर जाने के बाद ये बयान दिया जा रहा है। इसका मतलब साफ है।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला