घटे हुए दाम पर सामान बेचें, नहीं तो होगी कार्रवाई : सुशील मोदी

सुशील मोदी ने कहा कि अब तक केंद्रीय एंटी प्रोफेटरिंग कमिटी ने जहां जीएसटी कर की दर में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं को नहीं देने पर हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी कंपनी से 119 करोड़ का जुर्माना वसूला है वहीं 50 से ज्यादा कंपनियों जिनमें कोक, पेप्सीको, एमेजाॅन, फ्लीपकार्ट, मैकडोनाल्ड, डोमिनाॅज और नेस्ले जैसी के खिलाफ कार्रवाई की है. जीएसटी लागू होने के एक साल में 386 वस्तुओं व 68 सेवाओं यानी कुल 450 वस्तु व सेवाओं पर कर की दर कम की जा चुकी है.
उपभोक्ताओं से अपील किया है कि जिन वस्तुओं पर कर की दर कम की गयी है उनकी खरीदारी करते समय घटे हुए जीएसटी का स्टीकर जरूर देखें. अगर कोई निर्माता या दुकानदार घटी हुई दर पर सामान नहीं बेच रहा है तो इसकी शिकायत करें. बिहार में भी एंटी प्रोफेटरिंग कमिटी बनी हुई है. जरूरत पड़ी तो वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी निरीक्षण कर कार्रवाई करेंगे.
via p.khabar
Comments
Post a Comment