शिक्षकों की मारपीट से परेशान तीन बच्चे हुए थे फरार, कैंप जेल के पास पुलिस ने पकड़ा

शिक्षकों की मारपीट से परेशान तीन बच्चे हुए थे फरार, कैंप जेल के पास पुलिस ने पकड़ाभागलपुर : मुजफ्फरपुर और भागलपुर में बाल गृह व बालिका गृह में यौन शोषण और मारपीट की खबरें अभी शांत भी नहीं हुई थीं कि, भागलपुर के ही तिलकामांझी स्थित एक आवासीय सरकारी स्कूल में रहने वाले बच्चों के साथ मारपीट का मामला सामने आ गया. शिक्षकों की मारपीट से परेशान होकर आवासीय विद्यालय के बच्चे वहां से भाग निकले.
 
विद्यालय प्रशासन ने इस बात की सूचना पुलिस को नहीं दी थी. घटना शुक्रवार सुबह 9 बजे की है, जब तिलकामांझी के न्यू विक्रमशिला कॉलोनी से सटे महादलित टोला स्थित श्रीमति पद्मावती ठाकुराइन मध्य विद्यालय (पीटी मध्य विद्यालय) के आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र के तीन बच्चे स्कूल के दौरान ही फरार हो गये थे. इस बात की सूचना पुलिस को देने के बदले स्कूूल प्रबंधन खुद ही बच्चों की खोजबीन में जुट गया. जिसके बाद तिलकामांझी पुलिस की रात्रि गश्ती दल ने लावारिस अवस्था में स्कूल के हॉस्टल से फरार तीन बच्चों समेत पांच बच्चों को कैंप जेल के पास देखा. पुलिस को देखते ही पांचों बच्चे भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया. 
 
पांचों बच्चे 11 से 14 वर्ष की उम्र के हैं. हॉस्टल के अलावा जिन बच्चों को बरामद किया गया है, उनमें से एक बच्चा पीटी मध्य विद्यालय के ही दूसरी कक्षा का छात्र है. जबकि एक अन्य ने कुछ वर्ष पहले ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी. बच्चों ने पूछताछ में आवासीय विद्यालय और स्कूल में शिक्षकों द्वारा मारपीट किये जाने की शिकायत की. तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि, बच्चों की बरामदगी के बाद इस बात की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी थी.
 
जिसके बाद मामले में जांच कमेटी का गठन किया गया है. बच्चों के बयान पर ही आवासीय विद्यालय प्रबंधन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उधर विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार ने बताया कि फरार होने 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला