शिक्षक भर्ती घोटाला : गिरफ्तार लिपिक और एक अन्य कर्मी को लेकर बिहार बोर्ड पहुंची एसआईटी

शिक्षक भर्ती घोटाला : गिरफ्तार लिपिक और एक अन्य कर्मी को लेकर बिहार बोर्ड पहुंची एसआईटीपटना.बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के लिपिक और आईटी सेल में पदस्थापित अमित से पूछताछ के बाद एसआईटी ने बोर्ड के एक और लिपिक को हिरासत में लिया गया है। लिपिक का नाम सुजीत बताया जा रहा है। सुजीत से पहले भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है। लेकिन, तब वह खुद को पूरे मामले से अगल बताया था। अमित से पूछताछ के बाद मिले साक्ष्य के आधार पर उसे दोबारा पूछताछ के लिए लाया गया है। एसआईटी की टीम दोनों कर्मियों को लेकर रविवार को बोर्ड भी गई थी। कई घंटे तक बोर्ड ऑफिस में पड़ताल के बाद जांच टीम ने वहां से कुछ साक्ष्य जब्त किए। सूत्रों की माने तो साक्ष्य के आधार पर जल्द ही बिहार बोर्ड के कुछ और कर्मियों को एसआईटी गिरफ्तार करेगी। एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि जांच टीम बोर्ड के बड़े शातिर तक पहुंच गई है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा।
अनुकंपा पर हुआ था नियुक्त और बन गया शिक्षा माफिया:सूत्रों की माने तो एसआईटी ने बिहार बोर्ड के एक बड़े शातिर को रविवार को उठाया है। वह टॉपर घोटाले के समय भी हिरासत में लिया गया था। उसकी नियुक्ति अनुकंपा पर हुई थी और वह शिक्षा माफिया बन गया। लेकिन, साक्ष्यों के अभाव में पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया था। बताया गया कि बीटीईटी 2011 शिक्षक भर्ती घोटाले में भी इस लिपिक का बड़ा हाथ है। उसने दलालों से मोटी रकम लेकर अपने सहकर्मियों को सेट कर फर्जीवाड़ा किया है।
और साक्ष्य जुटा रही पुलिस, जल्द हो सकती है बड़ी गिरफ्तारियां:एसएसपी और सिटी एसपी मध्य रविवार की दोपहर कोतवाली थाना पहुंच अमित और दो हिरासत में लिए गए बोर्ड के कर्मियों से तकरीबन तीन घंटे तक पूछताछ करते रहे। शातिरों के खुलासे सन्न करने वाले थे। सूत्रों की माने तो इंटर और मैट्रिक के परीक्षार्थियों का डेटा शातिर टेली कॉलरों को इन्हीं लोगों ने मोटी रकम लेकर बेचा था। पुलिस फिलहाल इस मामले को कबूल नहीं रही है। पटना पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल कुछ साक्ष्य एकत्र किया जा रहा है।
बोर्ड कर्मियों की मिलीभगत से आरोपी शिक्षकों को मिली जमानत :निगरानी ने बिहार के विभिन्न जिलों में कई एफआईआर दर्ज कराया। 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला