कड़ी सजा का प्रावधान होता तो बिहार के मुजफ्फरपुर जैसी घटना नहीं होती : मेनका गांधी

नयी दिल्ली : बिहार के मुजफ्फरपुर के नारी निकेतन में लड़कियों के कथित यौनशोषण की घटना पर विभिन्न वर्गों की चिंताओं के बीच महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने आज कहा कि ऐसे अपराधों के संदर्भ में अगर इस तरह के संरक्षण गृहों के संचालकों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान होता तो ऐसी घटना नहीं होती. मंत्री ने ‘व्यक्तियों का दुर्व्यापार (निवारण, संरक्षण और पुनर्वास) विधेयक-2018' पर चर्चा का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की.
मेनका गांधी ने इस प्रस्तावित कानून में महिलाओं एवं बच्चों की तस्करी के अपराधियों के लिए कड़ी सजा प्रावधान का हवाला दिया और कहा, मुजफ्फरपुर की घटना हुई है क्योंकि सख्त सजा का प्रावधान नहीं था. मेनका गांधी ने सांसदों से कहा कि वे अपने इलाकों में सभी बालगृहों एवं सुधार गृहों का दौरा करें और अपनी राय से मंत्रालय को अवगत कराएं. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर की समितियों में सांसदों को भी शामिल किया जायेगा.
via p.khabr
Comments
Post a Comment