बिहार : नहर में पलटा ट्रैक्टर, डूबकर मां-बेटे की मौत

बिहार : नहर में पलटा ट्रैक्टर, डूबकर मां-बेटे की मौतलखीसराय : बिहार में लखीसराय जिले के हलसी थाना क्षेत्र के कोली नहर में शनिवार को दिन के 11 बजे के आस-पास एक ट्रैक्टर इंजन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसपर सवार ट्रैक्टर चालक रवि पासवान एवं ट्रैक्टर पर ही सवार उसकी मां नूतन देवी की नहर में ही डूबकर मौत हो गयी. दोनों मृतक प्रेमडीहा निवासी अमीरक पासवान का पुत्र व पत्नी थी. घटना की जानकारी पाकर पहुंचे रामगढ़ चौक अंचलाधिकारी, हलसी थानाध्यक्ष राजीव कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहीं थानाध्यक्ष द्वारा एक जेसीबी मंगवाकर नहर से ट्रैक्टर को निकलवाने का काम किया. 

दूसरी ओर घटना की सूचना पाकर प्रेमडीहा गांव से मृतक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच चुके थे. ट्रैक्टर भी मृतक विधवा 46 वर्षीय नूतन का ही है जिसे लेकर मां-बेटा अपने बेटी-दामाद के पास अकौनी जा रहा था. चालक 20 वर्षीय रवि पासवान तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था. इसी वर्ष वैशाख माह में ही इसकी शादी हुई थी. बड़ा भाई जितेन्द्र और मृतक से छोटा अरुण सभी साथ में रहते थे. घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड प्रमुख संजय राम, जिप सदस्य प्रतिनिधि प्रशांत कौशल, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मुन्नी, हलसी मुखिया प्रतिनिधि जैनुल हक, नजीर बेग, भाजपा नेता पप्पू कुशवाहा आदि भी मौके पर पहुंच शव नहर से निकालने में सहयोग किया.

बेटी के यहां ट्रैक्टर लेकर खेत को जोतने जा रहे थे मां व बेटे
दो दिनों से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए नूतन देवी अपने बेटे रवि के साथ रामगढ़ प्रखंड के अकौनी गांव में अपनी बेटी राधा देवी पति संजय पासवान के पास उनके खेत को जोतने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान कोली नहर के पास ट्रैक्टर ड्राइव कर रहे रवि का ट्रैक्टर पर से संतुलन बिगड़ गया तथा मां-बेटे ट्रैक्टर के साथ ही नहर में समा गये. जिससे मौके पर ही दोनों की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गयी.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला