बिहार और झारखंड में पांच लाख से अधिक बढ़े आयकरदाता

बिहार और झारखंड में पांच लाख से अधिक बढ़े आयकरदातापटना : आयकर रिटर्न दाखिल करने को लेकर लोग लगातार जागरूक हो रहे हैं. इसी का नतीजा है कि बिहार और झारखंड  में पांच लाख 20 हजार 54 नये आयकरदाता सामने आये हैं. ये  आंकड़े 31 मार्च 2018 तक के हैं. आयकर विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पांच लाख दो हजार 132 नये  आयकर दाता बनाने का लक्ष्य रखा गया था. 100 प्रतिशत से ज्यादा लक्ष्य की  प्राप्ति हुई है. इसी के साथ बिहार-झारखंड में आयकरदाताओं की कुल संख्या 19 लाख 25 हजार 204 हो गयी है.
 
 आयकर अधिकारियों के अनुसार, करेंट डिमांड कलेक्शन के तहत वर्ष 2017-18 में 503 करोड़ रुपये मिले हैं, जबकि लक्ष्य मात्र 306 करोड़ रुपये था. दरअसल, इसमें पैनाल्टी, स्क्रूटनी के बाद देय राशि, प्रोसेसिंग के बाद की देय राशि आदि चीजों को शामिल किया जाता है. इसी तरह, एरियर डिमांड कलेक्शन की बात करें तो वित्तीय वर्ष 2017-18 में यह 762 करोड़ रुपये है. इसके लिए लक्ष्य 456 करोड़ रुपये मिला था. कुल मिलाकर आयकर विभाग को लक्ष्य से कहीं बढ़कर कामयाबी मिली है.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला