CM नीतीश ने महिलाओं से कहा, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ छेड़े जंग, घूस मांगनेवालों को घेर लें, खींच लें तस्वीरें

CM नीतीश ने महिलाओं से कहा, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ छेड़े जंग, घूस मांगनेवालों को घेर लें, खींच लें तस्वीरेंपटना : राजधानी स्थित अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का आरंभ किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत कई और मंत्री शामिल हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ महिलाओं से जंग की शुरुआत करने की अपील की. गरीबों को आवास योजना में पैसे मांगे जाने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने महिलाओं से अपील की कि घूस मांगनेवाले को महिलाएं घेर लें. उसका फोटो खींच लें. आपकी सजगता से ही घूसखोरी रुकेगी. मालूम हो कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने शराबबंदी को लागू करने के बाद महिलाओं से सहयोग की अपील की थी. इसके बाद सूबे के हर इलाके में महिलाओं ने शराब के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए घर के पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ भी मामला दर्ज कराने के साथ गिरफ्तारी भी करवायी थी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गांव और गरीब को लेकर सरकार संकल्पित है. वर्ष 2022 तक सबके पास अपना घर होगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर तरीके से काम किया जा रहा है. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में आज लाभुकों के घर की चाबी और राशि दी जा रही है. साथ ही शौचालय, नल का जल और गैस का कनेक्शन भी दिया जा रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्हें इंदिरा आवास योजना के आधार पर आवास दिया गया है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की नयी सूची में रखा जाना चाहिए. 

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में आज एनडीए की सरकार के एक वर्ष पूरे हो गये. आज लोगों की सबसे बड़ी जरूरत रोटी, कपड़ा, मकान और मोबाइल है. कार्यक्रम में उपस्थित लाभुकों से उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का इस्तेमाल सिर्फ मकान बनाने में करें. साथ ही कहा कि आवास योजना में किसी दलाल के जरिये नाम नहीं जुड़वाया जा सकता. मुख्यमंत्री भी चाहे तो किसी का नाम नहीं जुड़वा सकते. नाम जोड़ने के लिए निर्धारित पैमाने के आधार पर ही नाम जोड़े जायेंगे. 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला