CM नीतीश ने महिलाओं से कहा, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ छेड़े जंग, घूस मांगनेवालों को घेर लें, खींच लें तस्वीरें

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गांव और गरीब को लेकर सरकार संकल्पित है. वर्ष 2022 तक सबके पास अपना घर होगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर तरीके से काम किया जा रहा है. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में आज लाभुकों के घर की चाबी और राशि दी जा रही है. साथ ही शौचालय, नल का जल और गैस का कनेक्शन भी दिया जा रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्हें इंदिरा आवास योजना के आधार पर आवास दिया गया है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की नयी सूची में रखा जाना चाहिए.
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में आज एनडीए की सरकार के एक वर्ष पूरे हो गये. आज लोगों की सबसे बड़ी जरूरत रोटी, कपड़ा, मकान और मोबाइल है. कार्यक्रम में उपस्थित लाभुकों से उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का इस्तेमाल सिर्फ मकान बनाने में करें. साथ ही कहा कि आवास योजना में किसी दलाल के जरिये नाम नहीं जुड़वाया जा सकता. मुख्यमंत्री भी चाहे तो किसी का नाम नहीं जुड़वा सकते. नाम जोड़ने के लिए निर्धारित पैमाने के आधार पर ही नाम जोड़े जायेंगे.
Comments
Post a Comment