झारखंड में तैनात CRPF जवान की कोचिंग जा रही बेटी काे किया अगवा, चाकू के बल पर लॉज में ले जाकर की छेड़खानी

झारखंड में तैनात CRPF जवान की कोचिंग जा रही बेटी काे किया अगवा, चाकू के बल पर लॉज में ले जाकर की छेड़खानीपटना : झारखंड के डाल्टेनगंज में तैनात सीआरपीएफ जवान की बेटी को चाकू का भय दिखा कर अगवा कर लिया और लॉज के कमरे में ले जाकर छेड़खानी किये जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि घटना के समय छात्रा पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र स्थित अपने घर से कोचिंग जा रही थी, उसी समय लॉज में रहनेवाले छात्र ने पीछा कर घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना छात्रा की मां ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
दर्ज शिकायत के मुताबिक, पीड़ित छात्रा की मां ने पुलिस को बताया है कि बहादुरपुर स्थित पंचवटी कॉलोनी स्थित एक लॉज है, जहां इंटर की छात्रा अपनी मां के साथ किराये पर रहती है. छात्रा के पिता झारखंड स्थित डाल्टेनगंज में सीआरपीएफ के जवान हैं. पीड़ित छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि लॉज में करीब बीस छात्र रहते हैं. मेरी नाबालिग बेटी जब भी घर से कोचिंग के लिए निकलती है, तो लॉज में रहनेवाला युवक अजीत कुमार उसका पीछा करता है. इसी क्रम में छात्रा जब घर से कोचिंग के लिए निकली, तो अजीत ने अपने एक दोस्त के साथ चाकू के बल पर बेटी को कमरे में ले जाकर छेड़खानी की. 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला