मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड : सीबीआई पहुंची मुजफ्फरपुर, दर्ज की FIR

मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड : सीबीआई पहुंची मुजफ्फरपुर, दर्ज की FIRमुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड में सीबीआई ने सिफारिश के बाद एफआईआर दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही सीबीआई की टीम मुजफ्फरपुर भी पहुंच गयी है. सीबीआई के अधिकारी शनिवार की रात ही मुजफ्फरपुर पहुंच कर एसएसपी से मुलाकात की. आज सीबीआई के एसपी मुजफ्फरपुर पहुंच कर पुलिस से केस की फाइल लेंगे. इसके बाद केस की फाइल पटना के सीबीआई कोर्ट में पेश की जायेगी. कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई आगे की अनुसंधान शुरू करेगी. सीबीआई ने बालिका गृह के अधिकारियों और कर्मचारियों पर केस दर्ज किया है. सीबीआई ने इन सभी पर मानसिक, शारीरिक, यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया है.
CBI has registered a case on the request of Bihar Govt & further notification from Govt of India and taken over the investigation case related to mental, physical & sexual exploitation of girl children residing at Children Home at Sahu Road, Muzaffarpur (Bihar).
The case has been registered against Officers& employees of Balika Grih, Muzaffarpur. It is alleged that officials/employees of Balika Grih run by Seva Sankalp Evam Vikash Samiti used to mentality, physically&sexually exploit girls residing there.
गौरतलब हो कि CM नीतीश कुमार ने पूरे मामले में सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी. मुजफ्फरपुर बालिका सुधार गृह की 34 लड़कियों के साथ रेप की पुष्टि हो गयी है. मुजफ्फरपुर रेंज के IG सुनील कुमार ने शनिवार को कहा था कि शेल्टर होम की 29 नहीं, बल्कि 34 लड़कियों के साथ रेप किया गया है. जांच में इसकी पुष्टी हो गयी है. जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को सीबीआई के एक कॉन्सटेबल ने आईओ ज्योति कुमारी से एफआईआर की कॉपी केस स्टडी के लिए थी.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला