IRCTC घोटाला: पटियाला कोर्ट ने लालू, राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ जारी किया समन

IRCTC घोटाला: पटियाला कोर्ट ने लालू, राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ जारी किया समनपटना.आईआरसीटीसी घोटाला मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने लालू परिवार को समन जारी किया है। कोर्ट ने चारा घोटाले के कई मामलों में सजायाफ्ता लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को नोटिस भेजा है। कोर्ट ने सभी को 31 अगस्त को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है। लालू परिवार के तीनों सदस्य पर आईआरसीटीसी के दो होटलों के टेंडर में हेराफेरी का आरोप है।
- सीबीआई ने इस मामले में 16 अप्रैल को आरोप-पत्र दायर किया था। सीबीआई ने अदालत को यह जानकारी दी है कि रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य बीके अग्रवाल पर मुकदमा चलाने के लिए संबंधित अधिकारियों से मंजूरी ले ली गई है। बीके अग्रवाल आईआरसीटीसी (भारतीय रेल पर्यटन एवं खानपान निगम) के तत्कालीन ग्रुप जनरल मैनेजर थे।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला