बिहार : शादी के लिए राजी नहीं होने पर 10वीं की छात्रा को मिठाई खिला कर किया दुष्कर्म
![]() |
Add caption |
गया : शहर के सिविल लाइंस थाने के ब्राह्मणी घाट मल्लाह टोली निवासी 10वीं की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में छात्रा के पिता ने मोहल्ले के ही मोनू नाम के लड़के के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार का कहना था कि शिकायत के आधार पर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा जायेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस संबंध में पीड़िता का कहना है कि लड़के के साथ उसकी लगभग डेढ़ साल से जान पहचान थी. सोमवार को जब वह रमना स्थित कन्या उच्च विद्यालय से निकली, तो मोनू उसे स्कूटी पर बैठा कर स्वराजपुरी रोड स्थित महावीर स्कूल के पास एक कमरे में ले गया. वहां लड़के ने उसे मिठाई खिलायी. मिठाई खाने के बाद वह अचेत हो गयी. करीब तीन बजे जब उसे होश आया, तो उसने घर पहुंच कर सारी बात अपने परिवार के लोगों को बतायी. इसके बाद उसके पिता ने सिविल लाइंस थाने पहुंच कर युवक मोनू के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी.
Comments
Post a Comment