पटना : दारोगा बहाली मुख्य परीक्षा में 10161 सफल, रिजल्ट जारी, शारीरिक जांच परीक्षा सितंबर में

हालांकि अंतिम चयन सूची लिखित परीक्षा के आधार पर ही बनेगी. इस साल 11 मार्च और 15 अप्रैल को दो बार प्रारंभिक लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसमें 29,359 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे. 22 जुलाई को पटना के 44 सेंटरों पर मुख्य लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी. हालांकि मुख्य परीक्षा में 1258 (4.4%) अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे.
किस वर्ग में कितने हुए चयनित
एससी (पुरुष-महिला ) 1230
एससी महिला 570
एसटी (पुरुष-महिला ) 36
एसटी महिला 18
ईबीसी (पुरुष-महिला ) 1158
ईबीसी महिला 618
बीसी (पुरुष-महिला ) 684
बीसी महिला 348
ईबीसी महिला (3%) 288
सामान्य (पुरुष-महिला ) 3672
सामान्य महिला 1680
Comments
Post a Comment