संपूर्ण क्रांति व राजधानी एक्सप्रेस का नहीं बदला समय, 10 मिनट पहले पहुंचेगी श्रमजीवी एक्सप्रेस, इन ट्रेनों की बदलेगी सारणी

वहीं, राजगीर से पटना होते हुए दिल्ली जानेवाली श्रमजीवी 10 मिनट पहले जंक्शन पहुंचेगी. पटना व पाटलिपुत्र जंक्शन से चलने व गुजरने वाली 23 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. इसमें पटना जंक्शन से चलने व गुजरने वाली 18 व पाटलिपुत्र जंक्शन से पांच ट्रेनें शामिल है. सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि एक नवंबर से नयी समय सारणी लागू होती थी. लेकिन, इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के दिन से लागू की गयी है.
पटना जंक्शन
ट्रेन नाम नयी समय सारणी
पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 5:30
राजेंद्र नगर-जयनगर/सहरसा एक्सप्रेस 7:15
आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस 13:10
छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-आसनसोल एक्सप्रेस 15:20
लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस 15:20
लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर एक्सप्रेस 15:20
राजगीर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस 10:20
डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 12:40
राजेंद्र नगर-इंदौर एक्सप्रेस 11:00
राजेंद्र नगर-इंदौर एक्सप्रेस 11:00
इस्लामपुर-दिल्ली मगध एक्सप्रेस 17:20
राजेंद्र नगर-अजमेर एक्सप्रेस 18:45
भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस 18:45
जयनगर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस 18:45
हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस 20:35
हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस 20:35
हावड़ा-दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस 16:20
कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 4:55
Comments
Post a Comment