पटना पहुंचा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थिकलश, 11 नदियों में होंगी प्रवाहित, आज जायेगा जिलों में

एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या ए-आई-407 से पटना लाया गया अस्थिकलश, आज जिलों में जायेगा
 
पटना पहुंचा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थिकलश, 11 नदियों में होंगी प्रवाहित, आज जायेगा जिलों मेंपटना : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का अस्थिकलश बुधवार को पटना पहुंचा.  एयरपोर्ट से फूलों से सजी खुली गाड़ी में उनके अस्थिकलश को भाजपा प्रदेश  कार्यालय लाया गया. प्रदेश कार्यालय में बने विशेष मंच पर उनके अस्थि कलश  को रखा गया है .
 
हजारों लोगों ने अपने प्रिय नेता के अस्थिकलश का दर्शन  किये और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया. दिन में करीब 3.30 बजे भाजपा के  प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय दिल्ली से अस्थिकलश लेकर पटना पहुंचे. दिल्ली  से अस्थिकलश के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, स्वास्थ्य  राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे , बिहार के पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण  झा. सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी और संजय जायसवाल भी साथ आये . 
 हवाई अड्डे से खुली जीप में अटल जी के अस्थिकलश को भाजपा कार्यालय लाया गया. खुली जीप में  उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, रामकृपाल यादव, बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव, मंगल पांडेय मौजूद थे. खुली जीप के पीछे भाजपा नेताओं व हजारों लोगों की भीड़ चल रही थी. 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला