छपरा: व्यवसायी के ड्राइवर को गोली मारकर 12 लाख की लूट, मामला दर्ज

छपरा: व्यवसायी के ड्राइवर को गोली मारकर 12 लाख की लूट, मामला दर्जछपरा.बिहार के छपरा जिले में रविवार शाम बेखौफ अपराधियों ने डालडा व्यवसायी विनोद गुप्ता और उसके ड्राइवर पर गोली चला दी और 12 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। फायरिंग में ड्राइवर नागेंद्र राय को गोली लग गई वहीं व्यवसायी बाल-बाल बच गया। गोली लगने से ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-मिली जानकारी के मुताबिक डालडा व्यवसायी विनोद गुप्ता पैसे कलेक्ट कर वापस छपरा लौट रहे थे। इसी दौरान डोरीगंज थाना क्षेत्र के बाजार के पास बोलेरो से पीछा कर रहे बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और ड्राइवर को गोली मारकर 12 लाख रुपए छीन लिए। व्यवसायी के बयान पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला