पटना: तीन महीने में 1292 असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर होंगे बहाल, कृषि विभाग ने मांगी लिस्ट

पटना: तीन महीने में 1292 असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर होंगे बहाल, कृषि विभाग ने मांगी लिस्टपटना. राज्य में अगले तीन माह में 1292 असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर (एटीएम) और 479 ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर (बीटीएम) की संविदा पर बहाली होगी। कृषि विभाग ने जिलावार एटीएम और बीटीएम के रिक्त पदों की सूची मांगी है। अबतक 25 जिलों से सूची मिल चुकी है। एक प्रखंड में एक बीटीएम और तीन एटीएम बहाल होंगे। बीटीएम को प्रति माह 25 हजार और एटीएम को 15 हजार मानदेय मिलेगा। न्यूनतम योग्यता कृषि स्नातक, फिशरीज, डेयरी, वेटनरी या फॉरेस्ट्री में स्नातक है। बीटीएम के लिए दो वर्षों का अनुभव भी जरूरी है। अभी 55 प्रखंडों में 55 बीटीएम हैं, जबकि विभिन्न प्रखंडों में 310 एटीएम कार्यरत हैं। बीटीएम और एटीएम के कुल 1771 पद रिक्त हैं। पिछले साल 3600 से अधिक कृषि समन्वयक की बहाली में कई एटीएम और बीटीएम चयनित हुए हैं। इस कारण पद रिक्त हुए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला