पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के आवास सहित 12 स्थानों पर छापेमारी

सीबीआई की टीम मंजू वर्मा के बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर स्थित घर पर भी पहुंची. इन जगहों से सीबीआई की टीम ने कई फाइलें समेत संपत्ति के कागजात व अन्य सामान जब्त किया है. पटना के बुद्ध मार्ग स्थित पुराने म्यूजियम के पास स्थित प्रात: कमल के कार्यालय में छापेमारी के दौरान दो कार्टन कंडोम, शक्तिवर्धक दवाएं व पोर्नोग्राफी से संबंधित तमाम सीडी व अन्य सामान जब्त किये गये हैं. उधर, मुजफ्फरपुर में भी सीबीआई ने जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर के तीन ठिकानों सहित सात जगहों पर तलाशी ली. मोतिहारी के फेनहारा में निलंबित सीपीओ रवि रोशन के गांव में भी सीबीआई ने छापा मारा है.
Comments
Post a Comment