बिहार: पोस्टमार्टम हाउस में 12 दिन पड़ी रही महिला की लाश, लोगों की शिकायत पर हुआ अंतिम संस्कार

Funeral of a woman done after 12 days in Jehanabadजहानाबाद. बिहार के जहानाबाद में एक महिला की लाश 12 दिन तक अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में लावारिस पड़ी रही। इलाके में बदबू फैलने पर लोगों ने शिकायत की। बात मीडिया तक पहुंची तो प्रशासन ने शनिवार शाम आनन-फानन में लाश का अंतिम संस्कार करवा दिया। 
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, 12 अगस्त को सदर अस्पताल में महिला को बेहोशी की हालत में लाया गया था। 14 अगस्त को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तफ्तीश के लिए पुलिस अस्पताल पहुंची, लेकिन वहां महिला के परिजन या उसे भर्ती कराने वाले का कोई रिकॉर्ड ही नहीं था। ऐसे में उसकी पहचान नहीं हो सकी। 
पुलिस और अस्पताल प्रशासन के बीच उलझा रहा मामला : महिला की पहचान नहीं होने की वजह से पुलिस ने लाश लेने से इनकार कर दिया। उसका कहना था कि ऐसी स्थिति में अंतिम संस्कार की जिम्मेदार अस्पताल प्रशासन या नगरीय निकाय की होती है। अस्पताल प्रशासन ने इस बारे में 17 अगस्त को एसडीओ और 23 अगस्त को कलेक्टर को पत्र लिखकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने का अनुरोध किया, लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला