12 अगस्त को बिहार की हो जाएगी आर. ब्लॉक- दीघा रेलखंड की जमीन

मंत्री ने कहा कि रेल मंत्रालय के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर होने के बाद आर. ब्लॉक - दीघा रेल लाईन की लगभग 71 एकड़ जमीन राज्य सरकार के स्वामित्व में आ जाएगी। इसके साथ ही रेलवे अपना ट्रैक हटाने का कार्य प्रारम्भ कर देगा। उधर, पथ निर्माण विभाग इस रंलखंड पर सड़क निर्माण के लिए डीपीआर की कार्रवाई कर रहा है। राज्य सरकार की इसी वित्तीय वर्ष में निर्माण कार्य प्रारम्भ करने की योजना है। आर. ब्लॉक- दीघा के बीच 150 वर्ष पुराने रेलवे ट्रैक की भूमि लगभग 40-45 मीटर चौड़ी है। इस भूमि पर 4-लेन पथ का निर्माण किया जाएगा।
मंत्री बुधवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस रंलखंड पर सड़क बनाने के क्रम में भूमि के बीचों बीच मेडियन छोड़ा जायेगा ताकि भविष्य में मेट्रो के लिए लाईन बनाई जा सके। बिहार राज्य पथ विकास निगम को डीपीआर की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
Comments
Post a Comment