परीक्षार्थियों के लिए राहत भरी खबर, परीक्षा के लिए रेलवे चलायेगा स्पेशल ट्रेनपटना : सहायक लोको पायलट तकनीशियन परीक्षार्थियों के लिए राहत भरी खबर है. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है . इसी क्रम में दानाुपर से बरौनी, सिकंदराबाद, दरभंगा, इंदौर, भोपाल, भुवनेश्वर के लिए कुल 13 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी नंबर 03231 दानापुर स्टेशन से 26 अगस्त को सुबह 10 बजे खुलेगी और आरा, बक्सर, इलाहाबाद होते हुए सिकंदराबाद स्टेशन 21 बजे पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 03263 पटना जंक्शन से 27 अगस्त को 15:15 बजे खुलेगी. यह गाड़ी जहानाबाद, गया, कोडरमा होते हुए भुनेश्वर 20 बजे पहुंचेगी. 03291 पटना से इंदौर चलेगी. यह गाड़ी पटना जंक्शन से 3.15 पर खुलेगी और 20 बजे इंदौर पहुंचेगी. अस्पतालों में डिलिवरी का आंकड़ा 10 साल में तीन गुना बढ़ गया यह भी है कारण पूरे बिहार में हर साल करीब 35 से 40 लाख प्रसव हो रहे हैं. सुरक्षित प्रसव व अस्पतालों में डिलिवरी को बढ़ावा देने के लिए नेशनल हेल्थ मिशन की तरफ से जननी सुरक्षा योजना शुरू की गयी है. अधिकारियों की मानें तो जननी सुरक्षा योजना का लाभ हासिल करने के लिए भी महिलाएं डिलिवरी के लिए अस्पतालों की ओर रुख कर रही हैं. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान भी चलाया जा रहा है.

अस्पतालों में डिलिवरी का आंकड़ा 10 साल में तीन गुना बढ़ गया
यह भी है कारण
पूरे बिहार में हर साल करीब 35 से 40 लाख प्रसव हो रहे हैं. सुरक्षित प्रसव व अस्पतालों में डिलिवरी को बढ़ावा देने के लिए नेशनल हेल्थ मिशन की तरफ से जननी सुरक्षा योजना शुरू की गयी है. अधिकारियों की मानें तो जननी सुरक्षा योजना का लाभ हासिल करने के लिए भी महिलाएं डिलिवरी के लिए अस्पतालों की ओर रुख कर रही हैं. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान भी चलाया जा रहा है.
Comments
Post a Comment