14 वर्षीय नाबालिग भतीजी को चाचा ने बनाया अपनी हवस का शिकार और शिकायत करने पर...

पीड़िता ने पुलिस में दिये अपने बयान में कहा कि 10 अगस्त को वह सुबह 11 बजे दिन में वह घर में सोयी थी. उसी समय उसके 40 वर्षीय चाचा कमरे में घुस गया. मुझे भयभीत कर जान मारने की धमकी देकर चाचा ने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया. जब मेरी मां काम कर घर आयी, तो मैंने घटना की जानकारी दी. मां अगल-बगल के लोगों से शिकायत करने लगी. तब चाचा ने मेरी मां की भी बेरहमी से पिटाई की. रात में मां ने थाना में फोन कर घटना की सूचना दी. सूचना पाते ही पुलिस पहुंची और चाचा को गिरफ्तार कर लिया. बच्ची के बयान पर कासिम बाजार थाना में कांड संख्या 176/18 दर्ज कर दुष्कर्मी चाचा को जेल भेज दिया गया.
Comments
Post a Comment