फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से हथियार के बल पर दिनदहाड़े लूटे 14 लाख रुपये

फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से हथियार के बल पर दिनदहाड़े लूटे 14 लाख रुपयेमोतिहारी : बिहार के मोतिहारी के नगर थाना के चांदमारी में बेखौफ अपराधियों ने आज एक फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर से 14 लाख रुपये लूट लिया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर मैनेजर को डरा-धमका कर लूटपाट की गयी. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. चांदमारी के ऐकौना में ही भारत फाईनेंस कंपनी का कार्यालय है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गयी. मामले की जांच को सदर डीएसपी कंपनी के कार्यालय पहुंचे. जहां, वो फिलहाल कर्मियों से पूछताछ कर रहे हैं. फिलहाल लुटेरों के बारे में कुछ खास पता नहीं चल पाया है. हालांकि, पुलिस वाहन चेकिंग और संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है. वरीय अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही वारदात में शामिल लुटेरों को पकड़ लिया जायेगा. 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला