15 सितंबर तक मांगों को पूरा करने के आश्वासन पर काम पर लौटे जूनियर डॉक्टर, एक माह बाद समीक्षा करेंगे मुख्य सचिव

जानकारी के मुताबिक, एनएमसीएच में मरीज के परिजनों द्वारा डॉक्टरों से हुई मारपीट की घटना के बाद जूनियर डॉक्टर पिछले मंगलवार को हड़ताल पर चले गये थे. इसके बाद गुरुवार को पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर भी हड़ताल पर चले गये. इससे राज्य के दोनों बड़े अस्पतालों में इलाज व्यवस्था चरमरा गयी थी. एनएमसीएच में मंगलवार से जारी हड़ताल के 48 घंटे के बाद अस्पताल और राज्य सरकार की नींद खुली और मामले की गंभीरता को समझते हुए राज्य सरकार के मुख्य सचिव हड़ताली जूनियर डॉक्टरों से मिलने एवं अस्पताल में सुरक्षा खामियों का जायजा लेने गुरुवार की शाम को पांच बजे अगम कुआं स्थित एनएमसीएच पहुंचे.
Comments
Post a Comment