भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा- झारखंड में 15 लाख से अधिक बांग्लादेशी, बाहर करें रघुवर

श्री गिलुवा, झारखंड के सांसदाें का प्रतिनिधिमंडल लेकर पीएम नरेंद्र माेदी आैर मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर झारखंड में भी एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर) तैयार करने की मांग करेंगे. गुरुवार को चाईबासा के सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने दिल्ली से प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि एनआरसी के मामले काे किसी जाति-दल विशेष के रूप में देखने की जरूरत नहीं है. लाेकसभा में पूर्व सांसद रही ममता बनर्जी ने भी इस मामले काे उठाया था, लेकिन अब उन्हें घुसपैठिये समर्थन कर रहे हैं, इसलिए टीएमसी संसद में बाधा डाल रही है.
यह भारतीयता का मामला है. सीधी बात यह है कि जब वे भारतीय नहीं हैं, ताे यहां क्याें रहेंगे. स्थिति बिल्कुल साफ है, जाे भारतीय हैं, वे रहेंगे. जाे नहीं हैं, उन्हें ससम्मान बांग्लादेश पहुंचा देंगे. श्री गिलुवा ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बताया था : हम दाे हमारे दाे, बांग्लादेश से आने दाे, यह कांग्रेस पार्टी का चुनावी नारा था.
via p.khabar
Comments
Post a Comment