बिहार: राज्य के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए दूसरी काउंसिलिंग आज से 16 तक

बिहार: राज्य के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए दूसरी काउंसिलिंग आज से 16 तकपटना. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीई) ने राज्य के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में नामांकन के लिए सेकेंड काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। वेबसाइट पर कैटेगरी वाइज शेड्यूल और शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का एनरोलमेंट नंबर अपलोड कर दिया गया है। अलग-अलग तिथियों में सुबह साढ़े नौ बजे से अभ्यर्थियों को रिपोर्टिंग करनी है।
पहले दिन शनिवार को सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों के लिए डी क्यू और सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। 12 अगस्त को सामान्य और एससी-एसटी अभ्यर्थी, 13 को ईबीसी, बीसी और आरसीजी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में नामांकन के लिए काउंसिलिंग 14 और 16 अगस्त को होगी।
काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों को नीट यूजी का मूल प्रवेश पत्र, मैट्रिक और इंटर का अंक और प्रमाण पत्र, स्थायी आवास का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, नीट का अंक पत्र, छह पासपोर्ट साइज फोटो, बीसीईसीई में आवेदन की हार्ड कॉपी आदि साथ में लाना अनिवार्य है।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला