बिजली की चोरी रोकने और घाटे को लेकर अब पटना में लगेंगे 18 लाख प्रीपेड मीटर

बिजली की चोरी रोकने और घाटे को लेकर अब पटना में लगेंगे 18 लाख प्रीपेड मीटरपटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को ऊर्जा विभाग की  7522 करोड़ की योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर कहा कि वर्ष 2018 के अंत तक सभी इच्छुक परिवारों तक बिजली पहुंचा दी जायेगी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में बिजली के क्षेत्र में बेहतर काम हुआ है.
उन्होंने कहा कि ऊर्जा कंपनियां घाटे में थी. सरकार को अनुदान देना पड़ता था. हालांकि, यह घाटा काफी कम हुआ है. कोयला की उपलब्धता और पावर जेनरेशन में परेशानी के कारण कांटी, बरौनी और नवीनगर थर्मल पावर प्रोजेक्ट एनटीपीसी को सौंप दिये गये. साथ ही कहा कि अगले डेढ़ वर्षों में पटना में 18 लाख प्रीपेड मीटर लगाये जायेंगे. पहले चरण में पांच लाख 10 हजार परिवारों को प्रीपेड मीटर उपलब्घ कराये जायेंगे.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला