बख्तियारपुर में ऑटो-स्कॉर्पियो की टक्कर, 2 की मौत, 3 जख्मी

रविवार की दोपहर फोरलेन पर चंपापुर के निकट सड़क किनारे सवारी उतार रहे एक ऑटो में एक स्कॉर्पियो ने ठोकर मार दी। दोनों वाहन सड़क के नीचे गड्ढे में पलट गए। इस हादसे में ऑटो चालक व उसपर सवार एक अन्य यात्री की मौत हो गई। वहीं एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गए।
सभी जख्मी को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया। मृतक की पहचान चंपापुर निवासी ऑटो चालक पूना कुमार व रवि कुमार के रूप में की गई है। रवि की ननिहाल चंपापुर में है, वह परिवार के सदस्यों के साथ राखी बंधवाने जा रहा था। इस हादसे में उसकी पत्नी एवं एक बच्चा भी जख्मी हो गया।
उग्र लोगों ने किया हंगामा
उधर घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया।इस दौरान फोरलेन सड़क करीब चार घंटों तक बाधित रहा। घटना के बाद स्थानीय विधायक रणविजय सिंह भी मौके पर पहुंचे। हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को यातायात सामान्य करवाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। लोगों को समझा-बुझाकर सड़क पर यातायात सामान्य करवाया गया।
कुछ गाड़ियों के शीशे तोड़े
Comments
Post a Comment