लालू प्रसाद यादव को मिली पांच दिनों की राहत, 20 तक मिली बेल, जमानत अवधि बढ़ाने पर होगी 17 को सुनवाई

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की प्रोविजनल बेल की अवधि बढ़ाये जाने के मामले पर रांची हाईकोर्ट की जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने जमानत की अवधि बढ़ाये जाने को लेकर सुनवाई 17 अगस्त तक टाल दी. हालांकि, लालू प्रसाद यादव की जमानत अवधि 14 अगस्त को खत्म होने के मद्देनजर पांच दिनों की राहत देते हुए 20 अगस्त तक जमानत दे दी. मामले की सुनवाई के दौरान लालू प्रसाद के अधिवक्ता ने बताया कि लालू प्रसाद यादव को यूरिनल, डायबिटीज सहित अन्य बीमारियां हैं. उनका इलाज मुंबई स्थित एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में चल रहा है. वहीं, अदालत ने मौखिक रूप से कहा कि लालू प्रसाद यादव सजायाफ्ता हैं. वह इलाज कराने के बाद घर में नहीं रह सकते. साथ ही अदालत ने सीबीआई को डिस्चार्ज समरी जांच कर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है.
Comments
Post a Comment