पर्यटन सचिव ने लिया तैयारी का जायजा, विभिन्न देशों के करीब 200 बौद्ध प्रतिनिधि शनिवार को पहुंचेंगे बोधगया

Image result for tourismबोधगया : दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल बुद्धिष्ट कॉन्कलेव में  शामिल होने वाले विभिन्न देशों के बौद्ध प्रतिनिधियों के बोधगया आगमन पर  उनके लिए  की जा रही तैयारी का सोमवार को बिहार पर्यटन विभाग  के सचिव रवि परमार ने जायजा लिया. विभिन्न देशों के प्रतिनिधि 25 अगस्त की सुबह बोधगया पहुंचेंगे व विभिन्न पांच होटलों में रहने की व्यवस्था की गयी हैं.
 
इसके बाद राजगीर के लिए प्रस्थान  करेंगे. इसके बाद शाम को वापस बोधगया लौट आयेंगे. इसके बाद 26 अगस्त यानी रविवार की सुबह महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे व बोधिवृक्ष के नीचे साधना  का कार्यक्रम है. इसके बाद सभी वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. सूचना के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल में करीब 200 लोग शामिल होंगे.
 
उनके बोधगया आगमन के मद्देनजर बिहार पर्यटन विभाग के  सचिव ने सोमवार को डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा के साथ महाबोधि मंदिर परिसर का जायजा लिया व प्रतिनिधियों के बैठने आदि की व्यवस्था की जानकारी  ली. यहां महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी भिक्खु चालिंदा ने संबंधित मामले की जानकारी उपलब्ध कराया.
 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला