पर्यटन सचिव ने लिया तैयारी का जायजा, विभिन्न देशों के करीब 200 बौद्ध प्रतिनिधि शनिवार को पहुंचेंगे बोधगया
इसके बाद राजगीर के लिए प्रस्थान करेंगे. इसके बाद शाम को वापस बोधगया लौट आयेंगे. इसके बाद 26 अगस्त यानी रविवार की सुबह महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे व बोधिवृक्ष के नीचे साधना का कार्यक्रम है. इसके बाद सभी वापस दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. सूचना के अनुसार, प्रतिनिधिमंडल में करीब 200 लोग शामिल होंगे.
उनके बोधगया आगमन के मद्देनजर बिहार पर्यटन विभाग के सचिव ने सोमवार को डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा के साथ महाबोधि मंदिर परिसर का जायजा लिया व प्रतिनिधियों के बैठने आदि की व्यवस्था की जानकारी ली. यहां महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी भिक्खु चालिंदा ने संबंधित मामले की जानकारी उपलब्ध कराया.
Comments
Post a Comment