बालिका गृह मामला: समाज कल्याण विभाग को 2017 में ही मिल गई थी रिपोर्ट, नहीं हुई थी कार्रवाई

बालिका गृह मामला: समाज कल्याण विभाग को 2017 में ही मिल गई थी रिपोर्ट, नहीं हुई थी कार्रवाईपटना. मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुप्पी तोड़नी पड़ी। इस मामले में बिहार से लेकर दिल्ली तक आवाज उठ रही है। बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने कहा था कि उन्हें इसका पता नहीं था। हालांकि सच यह है कि उनके विभाग को समय-समय पर बालिका गृह की खराब हालत की रिपोर्ट मिली, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बाल अधिकार संरक्षण आयोग बिहार की कमिश्नर डॉ एच कौर ने 2017 में ही बालिका गृह की स्थिति पर रिपोर्ट दी थी और उसे खाली करने को कहा था, लेकिन कुछ नहीं हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला