मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड पर बोले नीतीश, घटना से हम शर्मसार, हाइकोर्ट की निगरानी में हो जांच

मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड पर बोले नीतीश, घटना से हम शर्मसार, हाइकोर्ट की निगरानी में हो जांचपटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की और ऐसी घटनाएं दोबारा होने से रोकने के लिए संस्थागत प्रणाली विकसित करने की जरूरत पर जोर दिया. लड़कियों के कल्याण के लिए, “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना” शुरू करते हुए कुमार ने कहा कि बालिका गृह में लड़कियों के कथित यौन उत्पीड़न ने “हमें शर्मिंदगी और अपराध बोध” का एहसास कराया है.
पिछले महीने सामने आए इस मामले के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए नीतीश कुमार ने कहा, “हमने हमेशा से कहा है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी विधानसभा में कहा था कि हम खुद चाहते हैं कि उच्च न्यायालय की निगरानी में सीबीआई जांच हो.” मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए संबंधित विभागों के परामर्श के साथ संस्थागत प्रणालियां विकसित करने को कहा है.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला