सितंबर से घरों में लगेंगे प्रीपेड बिजली मीटर 2 साल के अंदर बदल दिए जाएंगे जर्जर तार: नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में बिजली के क्षेत्र में सबसे बेहतर काम हुआ है। सभी इच्छुक परिवारों के बीच इस साल के अंत तक बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा। यही नहीं, मार्च 2019 से बिहार में कृषि के लिए अलग फीडर से बिजली मिलने लगेगी। एग्रीकल्चर फीडर का निर्माण कराया जा रहा है। बताया गया है कि 120 फीडर का निर्माण कराया जा चुका है। बिजली विभाग ने 1312 कृषि फीडर का निर्माण मार्च तक पूर्ण करने का भरोसा दिया है। अब बिजली के पुराने तारों को बदलने के लिए 3000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बिजली का तार गिरने से मौत की खबर मुझे सबसे दुखदायी लगती है।
बिजली चोरी रोकने के लिए कोटेड तार लगाए जाएंगे
सीएम ने कहा कि कोयला की उपलब्धता व पावर जेनरेशन में दिक्कत को देख हमने कांटी, बरौनी व नवीनगर प्रोजेक्ट एनटीपीसी को सौंप दिया। पिछले 6 वर्षों में बिजली के क्षेत्र में तेजी से काम हुआ है। हर गांव और टोले तक बिजली पहुंच गई है। सात निश्चय में से एक निश्चय हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य इस वर्ष पूर्ण होना है। ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव ने भी आश्वस्त किया है। बिजली चोरी की समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है, इसके लिए नए तरीके लागू किए जा रहे हैं। अब सप्लाई के तार कोटेड रहेंगे।
सीएम ने कहा कि कोयला की उपलब्धता व पावर जेनरेशन में दिक्कत को देख हमने कांटी, बरौनी व नवीनगर प्रोजेक्ट एनटीपीसी को सौंप दिया। पिछले 6 वर्षों में बिजली के क्षेत्र में तेजी से काम हुआ है। हर गांव और टोले तक बिजली पहुंच गई है। सात निश्चय में से एक निश्चय हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य इस वर्ष पूर्ण होना है। ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव ने भी आश्वस्त किया है। बिजली चोरी की समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है, इसके लिए नए तरीके लागू किए जा रहे हैं। अब सप्लाई के तार कोटेड रहेंगे।
ऊर्जा कंपनी का लॉस 40 से घटकर 33% हुआ
Comments
Post a Comment