पटना शेल्टर होम में 2 युवतियों की मौत मामला : तेजस्वी का ट्वीट, नीतीश जी, ये कौन करवा रहा है?

पटना शेल्टर होम में 2 युवतियों की मौत मामला : तेजस्वी का ट्वीट, नीतीश जी, ये कौन करवा रहा है?पटना : बिहार की राजधानी पटना के शेल्टर होम की दो युवतियों की मौत पर राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव ने ट्विट कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तंज कसा है. तेजस्वी ने सवाल खड़ा किया है कि पटना के शेल्टर होम की जिन दो युवतियों की अचानक मौत हुई है, क्या वे मुजफ्फरपुर से लायी गयी थीं. क्या यह संयोग है कि दोनों लड़कियां व्यस्क थीं. सब जानती थीं, इसलिए मार दिया गया. पुलिस को सूचना दिये बगैर उनका अंतिम संस्कार क्यों किया जा रहा था. नीतीश जी, ये कौन करवा रहा है?
पटना के शेल्टर होम की जिन दो लड़कियों की अकस्मात मौत हुई है क्या वो मुज़फ़्फ़रपुर से यहाँ लाई गयी थी?

क्या यह संयोग है कि दोनों लड़कियाँ वयस्क थी, सब जानती थी इसलिए मार दिया गया?

पुलिस को सूचना दिए बिना उनका अंतिम संस्कार क्यों किया जा रहा था?

नीतीश जी, ये कौन करवा रहा है?


गौर हो कि पटना शहर के राजीव नगर थाना अंतर्गत नेपाली नगर में संचालित एक आश्रय गृह में एक लड़की सहित दो महिलाओं की संदिग्ध मौत होने का मामला प्रकाश में आने पर समाज कल्याण विभाग और जिला प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही इस मामले में आश्रय गृह के संचालक और कोषाध्यक्ष सहित चार लोगों से पूछताछ की जा रही है.

पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक नैय्यर हसनैन खान ने बताया कि इस मामले में उक्त आश्रय गृह के संचालक चिरंतन कुमार और उसे संचालित करने वाली स्वयंसेवी संस्था (एनजीओ) की कोषाध्यक्ष सहित एनजीओ के चार लोगों से पूछताछ जारी है. इससे पूर्व समाज कल्याण विभाग के निदेशक राजकुमार ने बताया था कि गत 10 अगस्त की शाम में उक्त आश्रय गृह में रह रही दो महिलाओं जिनकी उम्र 17 और 40 साल थी, की तबीयत अचानक खराब (एक को डायरिया और दूसरी महिला को बुखार) होने पर अतिरिक्त निदेशक, बाल संरक्षण कामत ने उन्हें इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज भेजा था.

पटना मेडिकल कालेज अस्पताल के अधीक्षक राजीव रंजन प्रसाद ने कहा था कि इन महिलाओं को अस्पताल में मृत लाया गया था. प्रसाद के इस कथन पर राजकुमार ने बताया कि इसकी पटना के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा विभाग के दो अतिरिक्त निदेशक, बाल संरक्षण राकेश और विनोद द्वारा जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि उन लड़कियों को अस्पताल ले जाने वाहन चालक ने उन्हें पीएमसीएच जीवित अवस्था में ले जाने की बात बतायी है. 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला