पटना : सरकारी हाईस्कूलों में छात्रों की उपस्थिति 30% भी नहीं

पटना : सरकारी हाईस्कूलों में छात्रों की उपस्थिति 30% भी नहींपटना : राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए कई स्तर पर कवायद किये जा रहे हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद भी स्कूल की कक्षाओं खासकर हाईस्कूल में छात्रों की उपस्थिति नहीं बढ़ रही है. हर तरह से प्रयास करने के बाद रोजाना हाईस्कूलों में 30 फीसदी बच्चे भी उपस्थित नहीं हो पाते हैं. 
 
जबकि, स्कूलों के रजिस्टर पर सैकड़ों की संख्या में बच्चों का नामांकन दर्ज रहता है. फिर भी बच्चों की उपस्थिति नदारद ही रहती है. 
इसमें सबसे बड़ा सवाल उठता है कि आखिर बच्चे नामांकन कराने के बाद स्कूल क्यों नहीं आते या नामांकन करवाने के बाद कहां गायब हो जाते हैं. हालांकि, प्राथमिक स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति की स्थिति इतनी खराब नहीं है. वहां 55 से 60 फीसदी तक बच्चे रोजाना क्लास में उपस्थित होते हैं. 
 
लेकिन, जैसे-जैसे क्लास बढ़ते जाते हैं, वैसे-वैसे बच्चों की उपस्थिति कम होती चली जाती है. हाईस्कूल के स्तर पर साइकिल, पोशाक समेत अन्य योजनाओं का लाभ लेने वाले छात्रों की संख्या उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या से कहीं ज्यादा रहती है. जबकि, साइकिल और पोशाक योजना का लाभ उन्हीं छात्रों को देने का प्रावधान है, जिनकी क्लास में उपस्थिति 75 फीसदी से ज्यादा हो. ऐसे में बड़ी संख्या में नामांकन लेने के बाद गायब रहने वाले छात्रों की हाजिरी 75 फीसदी कैसे बन जाती है, यह भी समझ से परे है. 
 
130 हाईस्कूलों में नामांकित पाये गये एक लाख चार हजार छात्र 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला

राजीव गांधी की जयंती : वोट बैंक के लिए अटल जी के अस्थि कलश को घूमा रहे हैं PM मोदी : गोहिल, लांच किया इंदिरा शक्ति ऐप