मुजफ्फरपुर में सात डकैतों ने बैंक में घुसकर 3.60 लाख रुपए लूटे, 38 मिनट तक रहे लुटेरे

गार्ड की लूटी बंदूक और कंप्यूटर फेंक कर भागे:बाइपास पर सदर थानेदार स्कॉर्पियो गाड़ी से गश्त पर थे। डकैती डाल भागे अपराधियों से उनका सामना हुआ। पुलिस ने पीछा किया। ग्रामीण सड़क पर आ गए तो लुक्की नंद गांव के पोखर के पास बदमाशों ने गार्ड की लूटी बंदूक फेंक दी। सीसीटीवी का सीपीयू भी फेंक दिया। पुलिस ने पीछा नहीं छोड़ा तो कारबाइन से फायर किया।
via bhasakar
Comments
Post a Comment