मुजफ्फरपुर में सात डकैतों ने बैंक में घुसकर 3.60 लाख रुपए लूटे, 38 मिनट तक रहे लुटेरे

मुजफ्फरपुर में सात डकैतों ने बैंक में घुसकर 3.60 लाख रुपए लूटे, 38 मिनट तक रहे लुटेरेमुजफ्फरपुर. कारबाइन और पिस्टल से लैस 7 डकैतों ने शुक्रवार अपराह्न 3 बजे हाजीपुरमुजफ्फरपुर एनएच-77 के किनारे सकरी स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में डाका डाला और 3.60 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। बाइक सवार नकाबपोश डकैतों ने कैशियर, सहायक प्रबंधक, गार्ड को जमकर पीटा। काउंटर से कैश लूटने के बाद बैंक वोल्ट खोलवा कर सारा कैश लूट लिया। अपराधियों ने सबसे पहले गार्ड को बंधक बनाया। उसकी बंदूक छीन ली। सिर पर वार कर बेहोश कर दिया।
गार्ड की लूटी बंदूक और कंप्यूटर फेंक कर भागे:बाइपास पर सदर थानेदार स्कॉर्पियो गाड़ी से गश्त पर थे। डकैती डाल भागे अपराधियों से उनका सामना हुआ। पुलिस ने पीछा किया। ग्रामीण सड़क पर आ गए तो लुक्की नंद गांव के पोखर के पास बदमाशों ने गार्ड की लूटी बंदूक फेंक दी। सीसीटीवी का सीपीयू भी फेंक दिया। पुलिस ने पीछा नहीं छोड़ा तो कारबाइन से फायर किया।
via bhasakar

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला